भारत में दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग आईपीएल 2025 खेली जा रही है। आईपीएल के 18 वें संस्करण में कुछ युवा खिलाड़ी भी जमकर चमक रहे हैं। क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले यह खिलाड़ी कहीं ना कहीं यह उम्मीद लगाते हैं कि शायद इस बेहतरीन खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका मिलेगा। टीम को देखेंगे तो टीम के अंदर अभी कोई भी वैकेंसी दिखाई नहीं दे रही है। आज उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। आईपीएल में अपने खेल से सबके दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं .वैकेंसी ना होने के कारण टीम इंडिया में इनका सिलेक्शन नहीं हो पाएगा।
प्रियांशु आर्य
इस कड़ी में सबसे पहला नाम है आईपीएल में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य का । मौजूदा सीजन में यह खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का बेहतरीन मुआइना पेश कर रहा है। चेन्नई के खिलाफ खेली गई प्रियांश की शतकीय पारी सबके जहन में अभी भी छपी हुई हैं। पंजाब किंग्स के लिए प्रियांशु ने अब तक आईपीएल में आठ मैच की 8 पारियों में 31.75 की औसत के साथ और 201.58 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 254 रन बनाए हैं। लेकिन इस बीच अफसोस की बात यह है कि प्रियांश का आक्रामक अंदाज भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दिला पाएगा।
अनिकेत वर्मा
इस कड़ी में अगला नाम आता है हैदराबाद के लिए धमाकेदार पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा का। अनिकेत वर्मा इस सीजन हैदराबाद सनराइजर्स का हिस्सा है और टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अनिकेत ने हाल ही में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए एक अहम पारी खेली इस मुकाबले में खिलाड़ी ने 74 रन बनाए। बता दें अब तक इस सीजन में अनिकेत ने 8 मैच की आठ पारियां खेलते हुए 28.50 के एवरेज और 172.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 171 रन बनाए हैं।
दिग्वेश राठी
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए इस समय तुरुप का इक्का साबित हो रहे दिग्वेश राठी। इस कड़ी में तीसरे नंबर पर आते हैं। इस सीजन में चर्चा का विषय रहे दिग्वेश ने आईपीएल में जमकर सुर्खियां बटोरी है। जहां बड़े-बड़े बल्लेबाजों को खिलाड़ी ने अपनी गेंद पर नचाया है तो वही नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते भी खिलाड़ी खूब चर्चा में रहे। बता दे की लखनऊ के लिए दिग्वेश ने अब तक 9 मैच खेलते हुए 7.27 की इकोनॉमी और 29.01 के एवरेज के साथ 9 विकेट लिए हैं।