आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए लगभग सभी फ्रेंचाइजी तैयार नजर आ रही है. इस बार का आईपीएल सीजन कई मायने में खास होने वाला है, क्योंकि इस बार कई खिलाड़ियों की अदला बदली हुई है और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों को खरीदा गया है, जो अपने चौके- छक्के से फैंस का खुब मनोरंजन करेंगे.
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल (IPL 2025) की तीन टीमों ने अपने नए कप्तान को लेकर तैयारी कर ली है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि दो ऐसे बुढे़ खिलाड़ी हैं, जो संन्यास की उम्र में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
IPL 2025 में संन्यास की उम्र में कप्तानी करेंगे ये खिलाड़ी
हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वह फाफ डू प्लेसिस और अजिंक्य रहाणे हैं. आईपीएल 2025 से पहले फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीद लिया. साफ तौर पर फ्रेंचाइजी की यही सोच नजर आ रही है कि ऋषभ पंत के रिलीज किए जाने के बाद फाफ डू प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि उनकी उम्र 40 साल हो चुकी है, लेकिन वह अपनी फिटनेस के चलते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने के दावेदार हैं.
उनके पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है. इसके अलावा इसमें अजिंक्य रहाणे का भी नाम शामिल है, जो पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन उन्हें चेन्नई ने रिलीज कर दिया और कोलकाता की टीम ने बेस प्राइस यानी कि 75 लाख रुपए की रकम में उन्हें खरीदा.
यह भी माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद कोलकाता आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रहाणे को कप्तान बना सकती है, क्योंकि रहाणे के पास टीम इंडिया के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है.
प्रीति जिंटा ने 30 साल के इस खिलाड़ी पर किया भरोसा
कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को इस साल उनकी टीम ने रिलीज कर दिया, जहां पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.7 करोड़ रुपए की मोटी रकम में शामिल किया है.
श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपना कप्तान बनाया है. पंजाब किंग्स ने बिग बॉस में अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया था. श्रेयस अय्यर अब 30 साल के हैं और आईपीएल 2025 में एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) कई मायने में खास होने वाला है, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइजी ने जिस तरह खिलाड़ियों की अदला बदली की है, वह उनके कितने काम आएगी.