विगत साल कीवी टीम ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था. कीवी टीम ने टीम इंडिया को उसके घर में 3-0 से बुरी तरह हराया था. इसके साथ ही कीवी टीम ने टीम इंडिया के घर में 12 साल से सीरीज ना हारने के रिकार्ड को भी नेस्तनाबूत कर दिया था. इसके साथ ही टेस्ट में 20 साल के वाइटवॉश ना होने के भी रिकार्ड को तोड़ दिया था. ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए तैयार है. बीसीसीआई पिछली हार का बदला लेने के लिए किस तरह की टीम चुन सकती है, इस बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे.

जसप्रीत बुमराह बनेंगे कप्तान

गौरतलब है कि WTC चक्र के अनुरुप टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरान भारत और मेजबान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के सभी फार्मेट की सीरीज खेलेगी. इसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. अगर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तान का होगा.

इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को बतौर कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन की ओर से उन्हें ड्राप किया जा सकता है.

रोहित शर्मा की जगह लेंगे मयंक अग्रवालः

रोहित शर्मा ने हाल ही में हुई बार्डर-गावस्कर ट्राफी में बेहद बुरे फॉर्म से गुजरे हैं. उन्होंने इस दौरान महज 6 रन की औसत से 31 रन बनाए थे. जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें सामने आने लगी थी. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मौजूदा स्थिति को देखकर तो यही लगता है कि रोहित शर्मा तबतक संन्यास ले चुके होंगे. ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के स्थान पर मयंक अग्रवाल को चुना जा सकता है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रर्दशन किया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन की ओर से मौका दिया जा सकता है. इसमें तनुष कोटियन, नीतीश कुमार रेड्डी और अभिमन्यु ईश्वरन, यश दयाल, ध्रुव जुरेल  सरीखे खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रर्दशन कर रहे है. हालांकि चयनकर्ता अभी मौका नहीं दे रहे हैं. कीवी टीम के खिलाफ इन खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन की ओर से मौका दिया जा सकता है.

कीवी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की संभावित टीमः

जसप्रीत बुमराह(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), केएल राहुल, तनुष कोटियन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, यशन दयाल, नीतीश कुमार रेड्डी.

ALSO READ:Royal Challengers Bengaluru के नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान, रजत पाटीदार नहीं इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी