Posted inक्रिकेट, न्यूज

10 अगस्त से शुरू T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, हैदराबाद को 2 बार ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

T20
T20

साल 2026 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। जिसको देखते हुए भारतीय टीम के साथ-साथ दुनिया की बाकी टीम में भी T20 फॉर्मेट में लगातार सीरीज खेलती हुई दिखाई दे रही है। इस साल भी जहां सभी देश एक के बाद एक T20 सीरीज खेल रहे हैं तो वही इस बीच एक और बोर्ड ने T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच हैरानी की बात यह है कि इस टीम में काव्या मारन की हैदराबाद को दोबारा आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने किन खिलाड़ियों को दिया है मौका लिए डालते हैं एक नजर

हैदराबाद को दो बार ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

दरअसल इस साल साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर मेजबान टीम के साथ टीम मैचों की वनडे और टीम मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे की शुरुआत जहां 10 अगस्त से हो रही है तो वही वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से होगी। हालांकि सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने घोषणा कर दी है जिसमें टीम की कमान हैदराबाद की टीम को दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले ऐडेड मार्क्रम को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

SA 20 में एडेन मार्करम का प्रदर्शन

अगर हम ऐसे 20 में हैदराबाद की टीम को दोबारा आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले एडेन मार्करम के प्रदर्शन की बात करें तो कुल मिलाकर उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह 967 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं आईपीएल 2025 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका करियर

एडेन मार्करम ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 57 T20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भाई 143 की स्ट्राइक रेट के साथ 1367 रन बनाने में कामयाब हुए हैं हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी मैं भी तेरा विकेट लेने का काम किया है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला T20I- 10 अगस्त 2025 TIO स्टेडियम, डार्विन, ऑस्ट्रेलिया
दूसरा T20I- 12 अगस्त 2025 TIO स्टेडियम, डार्विन, ऑस्ट्रेलिया
तीसरा T20I-16 अगस्त 2025 काज़ली स्टेडियम, केयर्न्स, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रैयन, रासी वैन डेर डूसन

ALSO READ:आरोन फिंच बने बंगाल टाइगर्स के कप्तान, टीम में एक से बढ़कर एक खूंखार खिलाड़ियों हुए शामिल, आज दिल्ली से होगा भिड़ंत

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...